भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर96फरवरी25*गंगा समग्र की टोली प्रयाग राज के लिए रवाना हुई।
आज गंगा समग्र, दक्षिण बिहार, भागलपुर से गंगा समग्र की टोली प्रयाग राज के लिए रवाना हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सासंद माननीय अजय मंडल जी के द्वारा स्वागत किया गया। गंगा समग्र के कार्यकर्ता की बैठक 7, 8, 9, तीन दिन होगी, जिसमें गंगा को स्वच्छ रखने, तलाब को बचाने, वृक्ष बचाने, शिक्षण संस्थान, इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भागलपुर से 200 कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे हैं। जाने वाले में गंगा समग्र के जिला संयोजक, अंजली घोष, जिला पर्व आयाम प्रमुख, रघुनंदन चौरसिया, बंदना तिवारी, सुमन सोनी, सुनिधा मिश्रा,पूनम भगत, रतन रंजनी, चन्दन कुमार, छाया सिंह, पवन कुमार, महेश सिंह, सृष्टि भारती, संध्या कुमारी, लीला, देवी, कृष्णा देवी, नंद कुमार, इत्यादि।
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब