ब्रेकिंग न्यूज़
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर31दिसम्बर23*लोडर पर लोड कर ट्रैन की बोगी, ब्रेक फैल के के बाद पुल पर हुआ बड़ा हादसा।
भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है ,दरअसल भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर लोड कर ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर लाया जा रहा था, इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया और उसके बाद लोहिया पुल पर बड़ा हादसा हुआ।इस दौरान ट्रेन का बोगी लोहिया पुल पर गिर पड़ी, गलीमत रही की लोडर के चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची, हम बता दे की लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही इस रास्ते से होते रहती हैं।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।
सहारनपुर28सितम्बर25*वोट चोरी के खिलाफ बिगुल, कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने का संकल्प*
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया