भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर29मार्च24*”मिशन सुरक्षा” के तहत बरारी थाना ने मस्कट एवं जिंदा कारतूस के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
भागलपुर बिहार मे कल दिनांक-28.03.24 को लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर बरारी थाना एवं
एस०एस०बी० टीम के द्वारा एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, अवैध हथियार एवं शराब के विरूद्ध विभिन्न जगहों, चौक-चौराहों एवं गली-मोहल्लों में संयुक्त छापेमारी किया गया।
इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की झौआकोठी के पास एक किराने के दूकान में अवैध हथियार रखा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा झौआकोठी पहुँच कर पप्पु झा के किराने के दूकान पर विधिवत छापेमारी किया गया। जहाँ से हथियार एवं कारतूस बरामद करते हुए पप्पु झा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बरामदगी :-
मस्कट-01,कारतूस-02 , गिरफ्तारी विवरणी :-
पप्पु झा, पे०-शशिकिशोर झा, सा०-झौआकोठी, थाना-बरारी, जिला-भागलपुर। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-
पु०नि० अभय शंकर, थानाध्यक्ष, बरारी थाना,
पु०अ०नि० सूरज भूषण, स० थानाध्यक्ष, बरारी थाना , पु०अ०नि० श्वेता कुमारी, बरारी थाना , पु०अ०नि० केशव चंद्र, बरारी थाना , पु०अ०नि० अविनाश राउत, बरारी थाना, पु०अ०नि० सुनील कुमार सिंह, बरारी थाना,
स०अ०नि० राजीव रंजन सिंह, बरारी थाना,
एस०एस०बी० टीम,
सशस्त्र बल, बरारी थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*