April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29मार्च24*रामभक्तो के लिए अयोध्या उड्डपी किचन का हुआ भव्य उद्घाटन 

अयोध्या29मार्च24*रामभक्तो के लिए अयोध्या उड्डपी किचन का हुआ भव्य उद्घाटन 

अयोध्या29मार्च24*रामभक्तो के लिए अयोध्या उड्डपी किचन का हुआ भव्य उद्घाटन 

अयोध्या। नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया और ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण प्रारंभ कर दिया 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए जिसमें देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ पूरे विश्व से साधु संत उद्योगपति फिल्म जगत के लोग प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए और उसके साथ-साथ निरंतर अयोध्या में उनका आना जारी रहा मंदिर निर्माण के सथ-साथ अयोध्या एक बड़े उद्योग का हब बनता जा रहा है क्योंकि एक लाख से अधिक लोग प्रतिदिन अयोध्या में आ रहे है। इसी को देखते सेवा और उद्योग के लिए पूरे विश्व के लोग अयोध्या के तरफ आकर्षित हो रहे हैं और आकर के यहां अपने प्रतिष्ठान के साथ सेवा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में बाईपास हनुमान गुफा तिराहा पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान किला में सेवा के उद्देश्य से अयोध्या उडुपी किचन का उद्घाटन हनुमानगढ़ी महंत रामकुमारदास और आश्रम के पीठाधीश्वर महंत परशुराम दास श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रांशु महाराज ने किया। इस दौरान मुख्यातिथि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह और अयोध्या के मेयर महंत गिरिश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत अयोध्या उडुपी किचन के संचालक शशिकांत शर्मा , रविकांत कामत नीरज सी जैन ने किया।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या त्रेता युग से सेवा के लिए जानी जाती है राजा दशरथ प्रभु श्री राम का पूरा वंशज ब्राह्मण संत गौ माता की रक्षा करता था उनकी सेवा करता था 500 वर्षों के संघर्षों के बाद वह मंदिर में विराजमान हो गए हैं तो पूरा भारत के लोग अयोध्या में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उसी में शशिकांत शर्मा भी आज से सम्मिलित हो गए हैं जो दक्षिण भारत के व्यंजन का स्वाद अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कराएंगे। महंत रामकुमार दास ने कहा कि यह बहुत पुनीत कार्य है। महंत परशुराम दास ने बताया कि आश्रम में अन्नक्षेत्र पहले से अब श्रद्धालु दक्षिण भारत के व्यंजन का स्वाद लेंगे। शशिकांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहां की अयोध्या में इडली डोसा सांभर चावल दाल रसम जैसे दर्जनों प्रकार के व्यंजनों से श्रद्धालुओं की सेवा करूंगा। इस अवसर पर तेरह भाई त्यागी खाक चौक मंदिर मुख्य पुजारी महंत रामचरण दास , वरिष्ट पत्रकार वासुदेव यादव,हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास, महंत विजय राम दास ने सभी को आशीर्वाद दिया ज्वाला सोनी सहित सैकड़ो लोग मोजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar