भागलपुर28अप्रैल*रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधकर्मी को पुलिस में हथियार के साथ 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
भागलपुर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
*पिस्तौल का भय दिखाकर कपड़ा व्यवसाई से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधकर्मी को पुलिस में हथियार के साथ 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजानहाट रोड स्थित मोहद्दीनगर में कपड़ा व्यवसाई बबलू साह उर्फ पंकज कुमार साह के दुकान पर कल दिनांक 26 अप्रैल को दिन के 12:40 पर दो बाइक से 4 अपराधकर्मी आए और दुकान घुस गए और हथियार के बल पर गल्ले में रखा 6 हजार रुपये ले लिया उसके बाद शाम तक दो लाख रुपये पहुंचाने की भी बात कही साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया।वहीँ तीनों अपराधी में एक अपराधी को कपड़ा व्यवसाई ने पहचान लिया जिसका नाम था राकेश चौधरी जो शकरुल्लाहचक का रहने वाला गणेश चौधरी का पुत्र था,वहीँ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया वहीं चौथे अपराधी की तलाश में पुलिस लगी हुई है, गौरतलब हो कि लुटे हुए रुपए अभी भी बरामद नहीं हुए हैं जब तीनों से पूछताछ की गई तो पता चला चौथे अपराधी जो फरार चल रहे हैं लूटी हुई रकम उसके पास है।
लूट कांड में 3 अपराधकर्मी राकेश चौधरी कृष्णा मोदी और सौरभ कुमार को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्त में लिया जिसके पास से एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त हुए दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए, गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में सुलतानगंज थाना में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, वही तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके पूर्व हत्या लूट एवं विस्फोटक पदार्थ जैसे केस में सजा भी काट चुके हैं ।
वही पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी और उन्होंने कहा कि लूट की घटना का 12 घंटे के अंदर उद्भेदन पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना गोविन्दनगर*