भागलपुर28अप्रैल*बरारी सीढ़ी घाट में नमामि गंगे के महानिदेशक ने की गंगा आरती*
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री जी.अशोक कुमार एवम श्री जगमोहन गुप्ता जी ने बरारी सीढ़ी घाट,भागलपुर में गंगा आरती में अपनी सहभागिता प्रदान की,जिसमे उपविकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग,वरीय उपसमाहर्ता सुश्री शिलिमा,नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी पीयूष वाजपई उपस्थित रहे।महानिदेशक ने उपस्थित लोगो से गंगा आरती में शामिल होने तथा गंगा घाट को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।गंगा घाट तथा नमामि गंगे द्वारा कराए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली।
गंगा आरती का आयोजन श्री जटा शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।गंगा आरती के अवसर पर गंगादूत स्पीयरहेड प्रियरंजन,सचिन कुमार एवम गंगा ऋषि कृषि संस्था तथा नेहरू युवा केंद्र के सदस्य व युवा,महिला आम जनमानस उपस्थित थे।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*
मथुरा 29 सितंबर 25*“ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना गोविन्दनगर**( त्वरित न्याय )**
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*