February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!

भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला! घटना के 4 दिन बाद भी खामोश पुलिस प्रशासन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं।

भागलपुर जिला के कहलगांव का है जहां एक चैनल के पत्रकार अमिक कुमार के घर पर 12 से 15 अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। लोहे के रड एवं लाठी डंडे से मार कर सर फोड़ दिया! घटना 19 जनवरी 2025 के दोपहर लगभग 1:00 बजे की है जब अमिक कुमार अपने घर पर मौजूद थे तभी गांव के ही एक लव कुमार ने आकर उसे घर से बाहर बुलाया और बाहर आते हैं वहां मौजूद पहले से जान लेने की मनसा से लोगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। बेहोशी की अवस्था में चंदन कुमार, कुंदन कुमार एवं उसके साथ आए अन्य लोगों ने आंख में उंगली डालकर आंख फोड़ने की कोशिश की एवं जान लेने की हर संभव कोशिश की । बता दें कि वह पहले से ही आंख से विकलांग है और उसके इसी कमजोरी का फायदा अपराधियों ने उठाया। बीच बचाव में आए उनकी मां एवं उनकी पत्नी को भी जमकर पीटा! पत्रकार ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया के सर फटने के बाद जब हुआ इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल जा रहा था तब भी अपराधियों द्वारा उसके गाड़ी को रोककर जान लेने की कोशिश की! अभी फिलहाल उसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है परंतु इस मामले में पुलिस प्रशासन लगातार निष्क्रिय बनी हुई है! धीरे-धीरे अंदर तहखाना से यह बात निकाल कर सामने आ रही है कि अमिक कुमार ने इससे पहले थाना के कई सारे कमियों को दिखाया है जिस कारण से अभी प्रशासन उसका बदला लेने के मोड में है। अब सवाल है कि क्या पत्रकार अपनी पत्रकारिता छोड़ दे या फिर सच दिखाने से समझौता कर ले! आगे देखना दिलचस्प होगा की प्रशासन कब तक नजर अंदाज कर अपराधियों को संरक्षण और सहयोग देती है! घटना के बाद पत्रकार का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.