भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर23अक्टूबर23*मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
आज रात्रि में महा अष्टमी की पूजा मां जगदंबा की निशा रात्रि पूजा की जा रही है इसमें जो भी भक्त अपनी मुरादों को लेकर आते हैं उसे मां जगदंबा पूर्ण करती हैं मां जगदंबा की निशा रात्रि में पूजा में बलि दी जाती है और मां को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। जगदंबा चौक हुसैनाबाद गुरहट्टा चौक समिति भागलपुर मोदीनगर दुर्गा स्थान मीरजानहाट दुर्गा स्थान रेलवे लोको कॉलोनी स्टेशन चौक युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला मत्रुंजा कचहरी चौक बंगाली टोला महाशय डोरी इत्यादि जगह पर जगदंबा की निशा रात्रि की पूजा करते हुए अपनी मां मुरादे पूरी कर दे की भावना रखते हुए मां जगदंबा की पूजा अर्चना में जुटे हैं लोग। पुणे महा अष्टमी के दिन महिलाओं पुरुष इत्यादि लोगों के द्वारा प्रसाद और डलिया मां जगदंबा पर चढ़ाया जाएगा।
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,