भागलपुर20मई24*ई रिक्शा चालक कोडिंग का कर रहे हैं विरोध,ई रिक्शा चालक के अध्यक्ष पर पैसा लेकर कोडिंग का लगा आरोप,
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में ई रिक्शा चालक हवाई अड्डा मैदान में एकजुट होकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई कोडिंग व्यवस्था का विरोध जताया साथ ही पुराने ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष विशाल कुमार पर मनमानी का आरोप लगाया है. ई रिक्शा चालक का कहना है कि विशाल कुमार पैसा लेकर कोडिंग करवाते हैं।ई रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से की गई कोडिंग व्यवस्था से कमाई पर असर पड़ रहा है. अगर पुरानी व्यवस्था को लागू नहीं किया गया तो हम लोग नए सिरे से ई रिक्शा चालक यूनियन का गठन कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रखेंगे वही ऑल इंडिया रोड टांसपोर्ट वर्कर के प्रदेश अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि विशाल कुमार अपने मन से चालक संघ का अध्यक्ष बता रहा है लेकिन विशाल साह का रजिस्ट्रेशन अ निमंघित है जो कि प्रशासन को मालूम नहीं है इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो कि विशाल साह नहीं कराया है इसलिए विशाल साह को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष नहीं मानता है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें