भागलपुर20मई24*ई रिक्शा चालक कोडिंग का कर रहे हैं विरोध,ई रिक्शा चालक के अध्यक्ष पर पैसा लेकर कोडिंग का लगा आरोप,
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में ई रिक्शा चालक हवाई अड्डा मैदान में एकजुट होकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई कोडिंग व्यवस्था का विरोध जताया साथ ही पुराने ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष विशाल कुमार पर मनमानी का आरोप लगाया है. ई रिक्शा चालक का कहना है कि विशाल कुमार पैसा लेकर कोडिंग करवाते हैं।ई रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से की गई कोडिंग व्यवस्था से कमाई पर असर पड़ रहा है. अगर पुरानी व्यवस्था को लागू नहीं किया गया तो हम लोग नए सिरे से ई रिक्शा चालक यूनियन का गठन कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रखेंगे वही ऑल इंडिया रोड टांसपोर्ट वर्कर के प्रदेश अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि विशाल कुमार अपने मन से चालक संघ का अध्यक्ष बता रहा है लेकिन विशाल साह का रजिस्ट्रेशन अ निमंघित है जो कि प्रशासन को मालूम नहीं है इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो कि विशाल साह नहीं कराया है इसलिए विशाल साह को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष नहीं मानता है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):