भागलपुर20अप्रैल*तिलकामांझी के सच्चिदानंद कॉलोनी में अगलगी पीड़ित परिवार से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष।
आज शाम क़ो तिलकामांझी के सच्चिदानंद कॉलोनी के पीछे भीषण आगजनी की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों को मिलकर सांत्वना दिया तथा घटना का सम्पूर्ण जानकारी लिया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दु:ख की इस घड़ी में पीड़ितों के दु:ख का भागीदार है.
उन्होंने तुरंत जगदीशपुर सीओ से फोन पर बात करके पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने का आग्रह किया।
भाजपा नेता बंटी यादव घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की।
इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया