August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17मार्च24* मान्यता प्राप्त विद्या समाज फाउंडेशन का उद्घाटन हुआ।

भागलपुर17मार्च24* मान्यता प्राप्त विद्या समाज फाउंडेशन का उद्घाटन हुआ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर17मार्च24* मान्यता प्राप्त विद्या समाज फाउंडेशन का उद्घाटन हुआ।

भारत सरकार द्वारा मान्यताप्रा श्री विद्या समाज सेवा फाउण्डेशन के सौजन्य से

सरस्वती विद्या स्कूल हमारे यहाँ डांसिंग, पेटिंग भी सिखाया जाता है। क्लास नर्सरी, एल के जी, यूकेजी, क्लास एक से कक्षा पांच एडमीशन फ्री,एडमीशन जारी है। स्कूल की प्रिसिपल सुप्रिया मैडम,मैनेजर सुमन कुमार पंकज है। श्री विद्या समाज सेवा फाउण्डेशन बांच- दो का आज शुभ आरंभ भागलपुर के घिगल साह लेन, मारूफचक, नियर स्टेट बैंक मिरजानहाट शाखा के बगल गली में पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के कर कमलो द्वारा आज संस्था का फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया ।
सभी का इस संस्था में स्वागत है।आप सभी का फ्री सेवा केन्द्र महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण सेवा केन्द्र और आत्मनिर्भर बनाने का वादा करती है।• सिलाई प्रशिक्षण पार्लर प्रशिक्षण,• मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण,• फैशन डिजाइनर प्रशिक्षण कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र क्या फाउंडेशन में महिलाओं को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है, स्वरोजगार योजना के लिए उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है।
लड़के एवं लड़की के लिए फ्री दिया जाएगा।मैनेजर सुप्रिया कुमारी और कई गणमान्य लोग उद्घाटन में उपस्थित थे। सुमन कुमार पंकज , (आदित्य विज़न के मनेजर) शिक्षका नेहा कुमारी, शिक्षक सुखवू कुमारी ” रूखी, अंगद कुमार, प्रीति कुमारी ,कंचन कुमारी ” सिमरन कुमारी समाजिक कार्यकर्ता अवषेश कुमार विजय, अखिलेश कुमार, रक्षा कुमारी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Taza Khabar