भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16सितम्बर24*बबरगंज थाना अंतर्गत गणेश पूजा से लौटने के दौरान घटित घटना में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बबरगंज थानान्तर्गत कुतुबगंज महादेव तालाब के पास गणेश पूजा का आयोजन किया गया था।
भागलपुर बिहार में दिनांक-08.09.2024 को मेला में लोदीपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसपर मेला के संयोजक एवं लोदीपुर थानाक्षेत्र के युवकों के बीच नोक-झोंक हुई, जिसे वार्ड पार्षद के पति शशि मोदी एवं पूजा संयोजको के द्वारा समझा बुझाकर उक्त मामले को शांत करा दिया गया।दिनांक-09.09.2024 की रात्रि 11:30 बजे वार्ड पार्षद के पति शशि मोदी को गणेश पूजा कर लौटने के क्रम में घर के पास वाली गली में कुछ लोगों द्वारा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। बबरगंज पुलिस के द्वारा उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस संदर्भ में बबरगंज थाना कांड सं0-97/24 पंजीकृत किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निगरानी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नगर-2 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।गठित टीम द्वारा दिनांक-15.09.2024 को बेगुसराय जिला अंतर्गत चिलमिल से बुटो यादव उर्फ रौशन यादव को गिरफ्तार किया गया।कांड में फिरार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तारी बुटो यादव उर्फ रौशन यादव पिता-सत्तन यादव सा०-चौधरीडीह थाना-लोदीपुर जिला-भागलपुर।छापेमारी दल की विवरणीः-पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना, पु०अ०नि० सुवेदार पासवान, अनुसंधानकर्ता, बबरगंज थाना, पु०अ०नि० शुभम कुमार, बबरगंज थाना, पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० शाखा, पु०अ०नि० अभय कुमार, डी०आई०यू० शाखा, सि०/ बच्चन राम, सि०/रजनीश कुमार एवं सि०/ प्रकाश कुमार सभी डी०आई०यू० शाखा,सशस्त्र बल, बबरगंज थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित