भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर14अक्टूबर24*हुसैनाबाद पेट्रोल टंकी के कर्मचारी से झड़प के साथ हाँथपायी।
भागलपुर बिहार में कल दिनांक 13/10/2024 को हुसैनाबाद स्थित पेट्रोल पम्प पर हुए झड़प का मुख्य विडिओ पेट्रोल पम्प के ही CCTV से प्राप्त हुआ हैं। प्राप्त विडिओ में यह स्पस्ट दिख रहा हैं, कि एक लड़का, जो सफ़ेद शर्ट, गले में काली गमछा औऱ सफ़ेद पेंट पहने हुए हैं, उसने स्कूटी में पेट्रोल डाल रहे, पम्प कर्मी के साथ हाथपाई की, जिसमें हाथापाई के बाद आरोपी आराम से पैदल सड़क के पूरब की तरफ पैदल चला गया, जिससे यह स्पस्ट होता हैं कि, आरोपी स्थानीय ही हैं ! हाल ही के दिनों में प्राप्त खवरों से यह भी प्रतित होता हैं, कि मों0 महताब आलम के पेट्रोल पम्प के कर्मी, अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। आय दिन ग्राहकों से पेट्रोल पम्प कर्मियों द्वारा कहा सुनी की बातें सामने आती रही है! एक निजी व्यक्ति के CCTV के फुटेज में अखवार के पन्नों पर आये फोटो में जो लड़के ब्लू बाइक पर दिख रहे हैं, वह बाइक औऱ दोनों लड़कों से मैं मिला औऱ यह पाया की उनमे एक पुजारी हैं, जो दशमी तक उपवास में था औऱ पाठ पर था, जिस कारण उसकी थोड़ी तबियत खराब भी हो गयी थी, जिसके लिए दवा लेने के लिए वह पूजा मेडिकल हॉल रंजन साह मिला के पास घटना के ही वक़्त गया हुआ था, जिसका CCTV प्राप्त हैं! घटनास्थल पर ये दोनों लड़के नहीं थे ! अब अहम बात यह हैं कि, सौरभ नामक जिस अपराधी नाम आया हैं वो अपराधी हैं भी या नहीं, जिसपर संदेह हैं अगर वह अपराधी था औऱ यह पहचान हो रही हैं कि वो सौरभ हैं, तब पेट्रोल पम्प संचालक उसपर नामजद FIR से पीछे क्यों हट रहे हैं। यह भी कि जब कथित सौरभ बौसी रोड की तरफ से बाइक से आया था तो फिर वह हाथपाई के बाद पैदल ही क्यों गया ? अगर वह लड़का अपराधी था तो स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से उसका विरोध करते हुए भी नहीं दिख रहे हैं ! उधर बाइक सवार लड़कों को जिसे अपराधी की तरह पेश किया गया जो घटनास्थल पर नहीं हैं, बावजूद यह फोटो डाल दी गयी जो गलत हैं, यह CCTV फुटेज बबरगंज थाना अंतर्गत रामनाथ सिंह लेन का है, यह भी बताते चले की इसी रास्ते में अभी एक भूमि विवाद का बड़ा मामला न्यायलय में हैं जिसपर स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं, क्योंकि इसी स्थान पर नित्य दर्जनों अपराधी की बैठकी हथियार के साथ होती हैं। इस रस्ते में कई कैमरे लगे हैं जिसमें सारी गतिविधिया कैद होंगी लेकिन इसे पूरी तरह से दवाया गया ! यह भी की गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प पर हाथपाई करने वाले अपराधी एवं उसके सहयोगियों को चिन्हित किया जा चूका हैं, लेकिन देखना यह हैं की पुलिस क्या कार्रवाई करती हैं !
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*