भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर13सितम्बर23*मालदा डिवीजन के डीआरएम ने भागलपुर व मन्दार हिल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
आज भागलपुर रेलवे स्टेशन का और मंदार हिल रेलवे स्टेशन का मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने निरीक्षण किया और उसमें दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की बात कही है क्योंकि यात्रियों को सीढ़ी पर चढ़ने उतरने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और बरसात के दिन में सिद्धि के ऊपर सेट से पानी छूने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कहा कि उसकी व्यवस्था कर दी गई है 6 नंबर प्लेटफार्म पर कई बिंदुओं पर उन्होंने मोइन किया जैसे पुरुष पेशाब घर और महिला पेशाब घर का निर्माण हो चुका है और फिर आरपीएफ बैरक के बारे में उन्होंने बात कही की आफ बैठक को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात चल रही है और कहीं जगह का मंडे डिवीजन के डीआरएम ने निरीक्षण किया जिसमें भागलपुर के से प्रमोद कुमार सिंह , ए सी एम ,आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार इत्यादि लोग उनके साथ मौजूद थे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा