भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर13सितम्बर23*मालदा डिवीजन के डीआरएम ने भागलपुर व मन्दार हिल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
आज भागलपुर रेलवे स्टेशन का और मंदार हिल रेलवे स्टेशन का मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने निरीक्षण किया और उसमें दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की बात कही है क्योंकि यात्रियों को सीढ़ी पर चढ़ने उतरने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और बरसात के दिन में सिद्धि के ऊपर सेट से पानी छूने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कहा कि उसकी व्यवस्था कर दी गई है 6 नंबर प्लेटफार्म पर कई बिंदुओं पर उन्होंने मोइन किया जैसे पुरुष पेशाब घर और महिला पेशाब घर का निर्माण हो चुका है और फिर आरपीएफ बैरक के बारे में उन्होंने बात कही की आफ बैठक को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात चल रही है और कहीं जगह का मंडे डिवीजन के डीआरएम ने निरीक्षण किया जिसमें भागलपुर के से प्रमोद कुमार सिंह , ए सी एम ,आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार इत्यादि लोग उनके साथ मौजूद थे।
More Stories
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।
आगरा28सितम्बर25*यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी आगरा के एक होटल से गिरफ्तार
लखनऊ28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की बड़ी खबरें…*