भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11अप्रैल2025*सहारा इंडिया कार्यालय के कार्यकर्ता बिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव/61528 सहारा इंडिया के कार्यालय कार्यकर्ता है इनकी उपस्थिति पंजिका रीजन कार्यालय पर उपलब्ध है। और इनकी रिर्पोटिंग कार्यालय रीजन कार्यालय भागलपुर है। इन पर किसी भी प्रकार का वित्तिय अनियमितता नहीं है’। विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी को भागलपुर परिक्षेत्र पर सहारा इंडिया के विभिन्न सोसाईटी के जमिन का देख भाल के लिए संस्था द्वारा अधिकृत किया गया है। माननीय जिला न्यायाल अपने आदेश में यह बताया है कि सहारा इंडिया परिवार ने इनके JDA को लिगलि कैन्सिल किया है। इनको (राज कुमार रंजन) को JDA के माध्यम से जमीन विकी के लिए पुर्व में एकरारनामा बनाया गया था. तय समय में इनके द्वारा मात्र 8 एकड ही जमीन बेच पाए. ऐग्रिमेंट के अनुसार (क्लोज न0 2.3) के अनुसार 8 एकड जो जमीन बेचे है उसका भी पूरा भुगतान नही किये है।राज कुमार रंजन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सहारा कि बची हुई 17. 44 एकड़ जिसकी कुल कीमत वर्तमान में एक सौ करोड रू०, उसका फर्जी प्रपत्र बनाकर जिला निबंधन कार्यालय में जमा कर रजिस्ट्री (केवाला) कराने की कोशिश किया गया, सब रजिस्ट्रार के जागरूकता के कारण राज कुमार रंजन के द्वारा फर्जी प्रपत्र के प्रमाणिकता के लिए सहारा कम्पनी मे पत्रांक संख्या 471 दिनांक 21.03.2025 के माध्यम से जानकारी की मांग की गई. सहारा के तीनों सोसाईटी अंबुजा, अमृता, एवं अनन्या के कुल 6 डायरेक्टर ने लिखित रूप से सब रजिस्ट्रार को अवगत कराया की रिमा मुखर्जी हमारे यहा के कोई स्टाफ नही है। और न ही इनको कोई BOR (BOARD OF RESOLUTION) नही दिया गया है। इनके एवं सभागी राज कुमार द्वारा सभी फर्जी दस्तावेज (BOR, SPA) जो जमा कराया गया है वह विलकुल गलत है और सत्य से परे है।5. राज कुमार रंजन अपने सहयोगि के साथ फर्जीवाडा करकर 100 करोड रू० जमीन के नाम पे लेकर आपस में बंदर बांट कर फरार होना चाहता था। जबकि ये पेसा सहारा सेबी रिफंड खाता में जमा होना है।
रु. राज कुमार रंजन के उपर पूर्व में बहुत सारे जमीन संबंधी केस जो कि प्रायः केस 420 के है। अंत में माननीय जिलाधिकारी महोदय, माननीय आ० जी० महोदय एवं समस्त प्रशाशनिक अधिकारी का मैं अभार व्यक्त करता हूँ जिनका काफी सहयोग हमें मिला है।ग्राहकों से विनम्र निवेदन है कि सहारा की कोई भी जमीन भागलपुर परिक्षेत्र में बिकाउ नहीं है माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वर्तमान में कोई भी JDA नहीं किया जा सकता है। इस लिए किसी भी दलाल या अन्य के चक्कर में नहीं पड़े। किसी को भी जानकारी लेनी हो तो वो सहारा इंडिया कार्यालय चंद्रलोक कॉम्पलेक्स घंटाघर में आकर अधिकृत व्यक्ति श्री विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव से ले सकते है।
(विनय कुमार विनय) रिजनल वर्कर महोदय रीजन कार्यालय भागलपुर 11.04.2025
(विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव) कोर्ड- 61528 11.84.2025
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया