भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)।
भागलपुर10अक्टूबर23*भागलपुर नवगछिया महादेवपुर घाट राघोपुर के संजय दिरवारी भजन सम्राट का साक्षात्कार।
भागलपुर नवगछिया महादेवपुर घाट राघोपुर के संजय दिरवारी भजन सम्राट घर हाई लेवल छोटी अलालपुर राघोपुर पंचायत खरीक प्रखंड थाना परवत्ता पिता का नाम – बाबू लाल ठाकुर – माता का नाम – सातो देवी जोकी 2014 से गाने की दुनिया में आये है, 50 से भी ज्यादा शॉर्ट फिल्मी में काम किया है, 100 से भी ज्यादा कैसेट आयी अपनी आवाज दिये है। यह इतना ही मायूस होकर चैनल के माध्यम से बोले की मैं इतने इतने फिल्मों में काम कर चुका हूं और गाता भी हूं पता नहीं मुझे क्यों लोग पसंद नहीं करते हैं और यह बहुत गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। कई स्टेज पर इन्होंने गया है और कई फिल्मों में इन्होंने काम किया है इन्होंने अपील करते हुए कहा चैनल के माध्यम से कि अगर मैं अच्छा गाता हूं तो मुझे जरूर कमेंट करें और मुझे लाइक करें। मेरा मोबाइल नंबर जो इस प्रकार है:- 8102408075
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने कैंसर के लिए बनाई ‘सुपर वैक्सीन
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस