भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर09नवम्बर23*एसकेपी विद्या विहार मंदरोजा भागलपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
आज 9 नवंबर 2023 गुरुवार को विद्यालय के प्रांगण में वर्ग प्रथम से दशम की विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें वर्ग प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों ने कलाकृतियां बनाई। इनके द्वारा बॉल मेकिंग,तोरण मेकिंग,दीया मेकिंग, दीया सजावट और पॉल सजावट की कलाकृतियों को तैयार की गई। वर्ग षष्ठ से लेकर दशम तक की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में उत्कृष्ट और कलात्मक रंगोलिया बनाई। जिसमें अशोक आश्रम की छात्रों की रंगोली को प्रथम,वीर कुंवर सिंह आश्रम की छात्राओं को द्वितीय,और देश रत्न आश्रम की छात्राओं को रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यपालक निदेशक श्री रणविजय प्रसाद सिंह,प्रबंध निदेशिका श्रीमती शोभा सिंह, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती विनीता सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम एवं प्राचार्य सीडी सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य श्री प्रशांत विक्रम और श्री अभिषेक सिंह ने विद्यार्थियों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिमा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।