भागलपुर बिहार से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर08सितम्बर23*जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को नवगछिया थाने में किया गया विनस्ट*
बिहार में शराब पर पूर्ण रूपेण पाबंदी है लेकिन भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी अभी भी जारी है जिसको लेकर भागलपुर जिले की प्रशासन मुस्तादी दिखाते हुए शराब की खेत को कई जगह से पकड़ कर थाने में एकत्रित करती है और उसे एक साथ विनष्ट करती है इस बाबत आज भागलपुर के नवगछिया थाने में भी जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को विनष्ट किया गया यह नवगछिया अंतर्गत विभिन्न थानों से पकड़ा गया था अवैध रूप से बरामद शराब को नवगछिया थाने मैं आज थाना अध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी के सामने विनष्ट कर दिया गया।

More Stories
कानपुर 21 जनवरी 26 * विनायक ट्रेडर्स में लगी आग. …
वाराणसी 21 जनवरी 26 * नदी के किनारे मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव. …
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..