भागलपुर से रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08जुलाई23*श्रावणी मेला क्षेत्र में टोटो चालक को नहीं जाने देने पर टोटो चालक ने किया हड़ताल*
भागलपुर,श्रावणी मेला क्षेत्र में टोटो चालक को नहीं जाने देने पर टोटो चालक हड़ताल कर किया हंगामा| वही टोटो चालक ने बताया कि श्रावणी मेला क्षेत्र में टोटो चालक को अपना टोटो पुलिस के द्वारा नहीं जाने दिया जाता है| जिससे बाहर से आनेवाले कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है| वही टोटो चालक ने अपना वाहन लेकर नगर उपसभापति नीलम देवी के आवास पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया| वही नगर उपसभापति नीलम देवी के पुत्र लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार ने टोटो चालक से बातचीत कर पदाधिकारियों को अवगत करते हुए निदान की बात कही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*