भागलपुर पुलिस से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर08अक्टूबर23*कोतवाली थाना प्रांगन में मद्यनिषेध से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
श्री आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन में आज दिनांक 08.10. 2023 दिन रविवार को कोतवाली थाना प्रांगन में मद्यनिषेध से संबंधित विशेष प्रशिक्षण श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर भागलपुर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र, भागलपुर के अनुसंधानक पदाधिकारी को उत्पाद विभाग के ट्रेनर अ०नि० नितीन जी के द्वारा दिया गया, जिसमें उत्पाद अधिनियम के गुढ़ को बताया गया। साथ ही ब्रेथ एनालाईजर मशीन चलाना, जो शराब का सेवन किये हुए हैं, रिपिटेड अपराधी हैं, उसके विरूद्ध 65 (बी) का सर्टिफिकेट जारी करना आदि के संबंध में बताया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि उत्पाद से संबंधित अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलया जा सके।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल