भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर07सितम्बर23*जन्माष्टमी के शुभ उपलक्ष पर दो दिवसीय साईं कार्यक्रम का आयोजन।
जन्माष्टमी के शुभ उपलक्ष पर हर साल की भांति इस साल घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं , 7/9/ 2023 तक चलेगी, दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
दिनांक 7/9/ 2023 को सुबह के 11:00 बजे से बाबा का भव्य भंडारा होगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं और या भंडारा अखंडित 11:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलता रहेगा। जिसमें भागलपुर के समाजसेवी विजय कुमार यादव भी भंडारे का प्रसाद वितरण करने में नजर आए और उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यह भंडारे का आयोजन और साइभक्त लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक इस दो दिवसीय आयोजन में सम्मिलित होते हैं और साइन भगवान का प्रसाद अनगिनत लोग ग्रहण करने के लिए क्रमबद्ध लाइन में लगकर ग्रहण करते हैं और महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे भी साइन भगवान का भोग लेने में क्रमबद्ध लगे हुए रहते हैं। भागलपुर जिला प्रशासन यातायात प्रशासन इस भव्य आयोजन मैं भरपूर सहयोग प्रशासन का रहा।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया