भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर05जून24*पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
श्री विद्या समाज सेवा फाउंडेशन भागलपुर की ओर से विश्व प्रर्यावरण दिवस की शुभ अवसर पर शुभकामनाएं इस प्रर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर डायरेक्टर अनिता कुमारी के प्रर्यावरण के बचाने की जागरुकता को और प्रोत्साहित की है। चित्रकला ओर माध्यम से पेड़ लगाने के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन (भागलपुर स्टेट बैंक ( स्वतंत्रता सेनानी घिघल साह पथ) सरस्वती विद्या स्कूल में आज आयोजन किया गया। यहाँ सभी बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति के प्रति जागरूक है। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया कुमारी ने बच्चों को काफी प्रोत्साहित की और सभी शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा है इस कार्यक्रम के रेखा देवी और सुमन कुमार पंकज का पर्यावरण संबंधित अच्छी जानकरी, और शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग रहा, नीलू गर्मी रहा हो रीतू साथ, खुशबू कुमारी, सिमा मधु जानकी देवी ,आशा देवी, रूपादेवी इस कार्य क्रम में बच्चों को पुर्यावरण संबंबी बाते बगयी हो प्रा प्रर्याकरण के प्रति जागस्त रहना चाहिए। प्रर्यावरण से ही हमारा जीवन हैं। और छोटे-छोटे बच्चों को प्रतियोगिता के बाद टॉफी आइसक्रीम इत्यादि वितरण किया गया और छोटे-छोटे बच्चों को फर्स्ट सेकंड प्राइज भी दिया गया।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*