भागलपुर03फरवरी24*आस्था स्पेशल ट्रेन भागलपुर से अयोध्या धाम के लिए हुई रवाना*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर अयोध्या में प्रभु राम लल्ला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन भागलपुर से रवाना हुई। शहर से 234 की संख्या में कारसेवक, विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के कार्यकर्ता अयोध्या धाम गए। रेलवे स्टेशन हनुमान चालीसा और श्री राम नाम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर रुद्राक्ष व आईडी कार्ड पहनाकर ट्रेन में बिठाया गया। ट्रेन की रवानगी को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी मौके पर मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार भी मौजूद थे। आस्था स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे रवाना हुई और सुबह पांच बजे पटना पहुंची। दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी और तीन बजकर 40 मिनट पर अयोध्याधम पहुंचेगी। बता दें कि प्रभु राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु व खासकर बाबरी विध्वंस में भूमिका निभाने वाले कारसेवक व वीएचपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है इसको लेकर जैसे ही रेल मंत्रालय ने आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की इन लोगों ने जत्था बनाया इसके साथ ही कई आम श्रद्धालु भी शामिल हुए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह