भागलपुर बिहार (24/01/2024)से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर में छात्र ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में गले में फंदे डालकर एक छात्र ने अपना जीवन लीला खत्म कर दिया। घटना के बावत बताया जा रहा है कि मृतक युवक मैट्रिक का परीक्षार्थी था। इस मामले को लेकर मृतक युवक के भाई आयुष ने बताया कि आज सुबह हम ट्यूशन पढ़ने गए थे और वापस आए तो कमरे का दरवाजा बंद दिखा। उसके बाद जब धक्का मार कर दरवाजा खोला तो देखा मेरा छोटा भाई फंदे से लटका हुआ है।इसके बाद घटना की सूचना ततारपुर थाना पुलिस को दिए और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। हालाँकि छात्र ने किस वजह से ख़ुदकुशी की है। इसका पता नहीं चल पाया है।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।