भागलपुर बिहार (24/01/2024)से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर में छात्र ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में गले में फंदे डालकर एक छात्र ने अपना जीवन लीला खत्म कर दिया। घटना के बावत बताया जा रहा है कि मृतक युवक मैट्रिक का परीक्षार्थी था। इस मामले को लेकर मृतक युवक के भाई आयुष ने बताया कि आज सुबह हम ट्यूशन पढ़ने गए थे और वापस आए तो कमरे का दरवाजा बंद दिखा। उसके बाद जब धक्का मार कर दरवाजा खोला तो देखा मेरा छोटा भाई फंदे से लटका हुआ है।इसके बाद घटना की सूचना ततारपुर थाना पुलिस को दिए और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। हालाँकि छात्र ने किस वजह से ख़ुदकुशी की है। इसका पता नहीं चल पाया है।
More Stories
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*