भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*२५/०८/२४*पांचवें व अंतिम दिन की कथा में दीदी राधा किशोरी जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम
भागलपुर बिहार मे जीछो दुर्गा मंदिर प्रांगण चल रहे श्रीमद् भगवत कथा के पांचवें व अंतिम दिन की कथा में दीदी राधा किशोरी जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से बृजवासियों ने मनाया नंद बाबा ने संतान होने की खुशी में खूब लुटाया सभी ब्राह्मणों को दान दिया यहां 6 महीने नंदोत्सव को चलते-चलते हुए यहां नंद बाबा कंस का कर देने के लिए मथुरा जाते हैं और गोकुल में हमारे छोटे से लाल कन्हैया के पास पूतना नाम की राकछसनी भगवान को हरण करने के लिए आती है पर भगवान श्री कृष्ण ने पूतना का उद्धार किया ऐसे ही आगे बढ़ते बढ़ते भोलेनाथ कृष्ण का दर्शन करने के लिए गोकुल आए और भगवान ने कई सारे राक्षसों का उद्धार किया भगवान थोड़े बड़े हुए यहां भागवत कथा में अति सुंदर झांकी हुई जिसमें भगवान श्री कृष्ण कन्हैया लाल यशोदा मैया से चंदा लाने की जिद करते हैं आगे कथाओं में अति उत्तम भाव राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया कराई दे मेरो ब्याह आता है यहां आगे भगवान बड़े हुए भगवान माखन चोरी करने लगे और भगवान ने ब्रह्मा जी का मान मर्दन किया और इंद्र की जगह पर ब्रज में गोवर्धन पूजा प्रारंभ कराई और आखिर में परम पूज्य किशोरी जी ने अति सुंदर भजनों से एवं भगवान की अति सुंदर लीला माखन चोरी से कथा को सुसज्जित किया जय जय श्री राधे जय श्री कृष्णा ।
आज की कथा में मुख्य यजमान प्रवीण सिंह कुशवाहा व गायत्री सिंह गीता देवी नंदा देवी रवि सिंह सियाराम दास विजय आनंद चौधरी चांदना चौधरी प्रशांत बनर्जी आर्यन राज राम बिनोद सिंह उदय नारायण सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । कथा समाप्ति के पश्चात ठाकुर जी चढ़ाई गई भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया ।
More Stories
बस्ती2अगस्त2025* दिल को झकझोरने वाला सनसनी खेज मामला आया सामने।
पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*विधायक विजयखेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े जनहितकरी को सदन में रखा
हरिद्वार21जुलाई25* में आए हुए कांवड़ियों का हार्दिक स्वागत भारतीय किसान यूनियन कीदिल्ली प्रभारी एवं बंगाल प्रभारी