भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर बिहार*09/08/24*जिला युवा कांग्रेस के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस भगत सिंह चौक घंटाघर भागलपुर में मनाया गया
भागलपुर बिहार मे आज दिनांक 09/08/2024 को भागलपुर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस भगत सिंह चौक घंटाघर भागलपुर में मनाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी व युवा कांग्रेस की टीम मौजूद रही। युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ युवा कांग्रेस के ध्वज का झंडावंदन कर राष्ट्रगान किया और देश को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए शपथ ली। इसके साथ ही मिठाई वितरित कर स्थापना दिवस मनाया।
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा – आज ही के दिन हमारे भारत देश में तीन महत्वपूर्ण कार्य हुए थे, जिसमें सबसे पहले तो आज ही के दिन महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज ही के दिन युवा कांग्रेस की स्थापना भी हुए बनर्जी ने कहा भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा भारत को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए शपथ ली गई। भागलपुर जिला युवा कांग्रेस सदैव पिछड़े लोगो की सहायता के लिये ततपर रहता है भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना हर उस लम्हे का गवाह है जब युवा देश की रक्षा के लिये सडकसे सदन और पिछड़ों की सायहता के लिये घरों तक पहुँचे ।
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागलपुर भागलपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित आनंद ,भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक पिंटू ,इंटक कांग्रेस के नेता Er भानु यादव ,युवा कांग्रेस के it सेल के अध्यक्ष नीलेश कुमार दिव्यांशु ,नाथनगर के विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी ,कहलगांव बिधान सभा के उपाध्यक्ष नीरज कुमार ,भागलपुर जिला nsui के अध्यक्ष आर्यन राज,देव आर्या , सहिद हुसैन , मो आमिर तारिक ,जैदी ,अफरोज ,शाहजादा कमल ,अभिषेक आनंद सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मोहजूद थे ।
More Stories
रोहतास30जुलाई25*रोहतास एसपी को डीजीपी ने किया सम्मानित*
पूर्णिया बिहार 30 जुलाई 25 *पूर्णिया में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*