शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यू पी आज तक
भागलपुर (बिहार)08 अगस्त23* विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व निखारने के साथ साथ रोजगार योग्य बनाने के लिए दो माह से एक नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया
लायन्स क्लब इंटरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई के द्वारा भागलपुर के खरमनचक स्थित टैली एकेडमी में बीस विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व निखारने के साथ साथ रोजगार योग्य बनाने के लिए दो माह से एक नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। आज प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशस्तिपत्र एवं मैडल देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने किया। विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, लक्ष्य हासिल का तरीका, पर्सनलिटी डेवलपमेंट के साथ साथ कम्प्यूटर पर एकांउन्टिंग और टैक्सेसन को सिखलाया गया । लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने सभी को मैडल एवं प्रशस्तिपत्र दिया और कहा कि आज के परिवेश में इस तरह के प्रशिक्षण की नितान्त आवश्यकता है । टैली एकेडेमी ने लायन्स के साथ मिलकर इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम को किया जो बहुत ही सराहनीय है क्योंकि अपने इस प्रयास से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाकर आशा की नई किरण जगाने का कार्य किया है। कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल ने कहा कि व्यवहारिक और आधारभूत शिक्षा हर लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है । टैली के रामा शंकर सर के योगदान को सभी ने सराहा। टैली एकेडमी के डायरेक्टर श्रवण कुमार साह ने लायन्स के इस मिशन के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों ने इससे मिलने वाले लाभ के लिए लायन्स और एकेडमी को धन्यवाद दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।