भरथना इटावा 26 अक्टूबर*ईको कार-बाइक में भिड़ंत हुई,बाइक सवार एम्बुलेंस चालक घायल हुआ।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोढी गांव के सामने मंगलवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे भरथना की तरफ बाइक से आ रहे सर्वेश यादव 45 पुत्र राधेश्याम निवासी कोठी भरईपुर थाना बकेबर सामने से आ रहे ईको कार की टक्कर से घायल हो गया,घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे घायल के परिजनो व आसपास लोगो द्वारा एम्बुलेंस से
घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां उंसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में लगी चोटों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रिफर किया गया,जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक हेलमेट नही लगाये था।घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर पड़ताल की गई।
घायल के भाई मनोज व पुत्र सुधीर ने बताया कि घटना में घायल सर्वेश यादव गाजियाबाद स्थित प्राइवेट अस्पताल में एम्बुलेंस चालक है,वह कुछ दिन पहले घर आए हुए थे, मंगलवार को आवश्यक कार्य से घर से भरथना के लिए बाइक से निकले थे,रास्ते मे ईको कार के चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
भागलपुर22दिसम्बर24*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं से किया संवाद