बाराबंकी21अगस्त*अरविंद सिंह गोप ने बाबू कल्पनाथ सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।*
मेराज अहमद
आज दिनांक 21अगस्त 2022 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के क्राउन पैलेस में प्रख्यात साहित्यकार बाबू कल्पनाथ सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि स्मरण दिवस पर भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने बाबू कल्पनाथ सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
प्रख्यात साहित्यकार कल्पनाथ जी ने दर्जनों किताबों को लिखा है इस मौके पर कल्पनाथ सिंह जी की स्मृति सम्मान,पुरस्कृत साहित्यकार,साहित्य भूषण आचार्य मूसा खान जी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह तथा एक लाख रुपए की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने घोषणा की थी कि जो पुरस्कार की सम्मान निधि होगी वह समाजवादी पार्टी की तरफ से दी जाएगी जिसको पूर्व मंत्री जी ने पूरा किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में अध्यक्षता कर रहे डा दिनेश चंद्र अवस्थी जी की उपस्थिति में विशिष्ठ अतिथि रश्मिशील जी, डा बालेन्दु द्विवेदी, डा राम बहादुर मिश्रा जी,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, डा श्याम सुन्दर दीक्षित, डा विनय दास,अजय सिंह गुरु, डा ब्रजकिशोर पाण्डेय,तथा प्रदीप सारंग के कुशल संचालन में तमाम साहित्यकार,लेखाकार गीतकार,पत्रकार बुद्धिजीवी,चिकित्सक,शिक्षाविद,और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।