July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी17जुलाई24*प्राइवेट डॉक्टर्स व यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

बाराबंकी17जुलाई24*प्राइवेट डॉक्टर्स व यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

बाराबंकी17जुलाई24*प्राइवेट डॉक्टर्स व यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

– बृहद स्तर पर रोपे गए पौधे, आगे भी अभियान रहेगा जारी

बाराबंकी। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को प्राइवेट डॉक्टर्स व यूनानी डॉक्टर्स एसोसियेशन ने संयुक्त रूप से कमरिया बाग स्थित बैकुंड धाम व बनवा स्थित पैग़म्बरबाग कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया। यहां पीडीए अध्यक्ष डॉ महावीर जैन एवं यू डी ए संगठन सचिव डॉ सईदुर रहमान की अगुवाई में नीम, बेर आदि छायादार पौधे रोपे गए। इस दौरान संगठन सचिव डॉ सईदुर रहमान ने कहा कि पौधारोपण का वृहद स्तर पर अभियान जारी है। दोनों संस्थाओ द्वारा आगे भी पौधरोपण किया जाता रहेगा। जो भी पौधे लगाए जा रहे हैं वो सुरक्षित रहें और उनकी देखभाल समुचित रूप से हो यह सुनिश्चित करने हेतु एक एक पौधे का दायित्व संस्था के सदस्यों ने लिया। यू डी ए सचिव एवं पूर्व पी डी ए अध्यक्ष डॉ कपीश कुमार ने कहा पौधरोपण एक पुनीत कार्य है। संस्था भविष्य में अधिक स्थानों पर पौधरोपण करेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रेहान ज़हीर ने जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। पी डी ए कोषाध्यक्ष डॉ रोहित गुप्ता ने वृक्षारोपण को सामाजिक मुहिम के तौर पर करने की ज़रूरत बताई। इस मौके पर पूर्व पीडीए अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ फुरकान अहमद, डॉ जैनुल आबदीन, डॉ वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ अबू बकर, डॉ मो सलीम, डॉ कपीश कुमार, डॉ सईदुर रहमान, डॉ बरकत बारी, डॉ अमित कुमार, डॉ रोहित गुप्ता, डॉ महावीर जैन, डॉ रेहान ज़हीर आदि ने मो उसमान, मो अनवर, वर्मा, धर्मेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.