बाराबंकी16अप्रैल24*ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, 5 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख
रामनगर-बाराबंकी। क़स्बा स्थिति आलू कोल्ड स्टोर के पीछे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से करीब पांच बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के हाईवे से बिछलखा जाने वाले मार्ग पर स्थित निजी आलू कोल्ड स्टोर के पीछे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में मंगलवार को अचानक हुए शॉर्टसर्किट से आग लग गयी। जिससे कस्बा निवासी हरिनाम व राजेश के खेत में खड़ी लगभग पाँच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। किसान राजेश कंट्राप पर खेत लेकर फसल की बुआई करके परिवार का भरणपोषण करते हैं। इस बार भी अपनी गाढ़ी कमाई से 3 बीघे से अधिक फसल लगायी थी।पकी फसल जल जाने से उनके परिवार के भरणपोषण में भी लाले पड़ेंगे। फायरमैन मनुराम सितारे हिंद आशीष कुमार पाल नरेश कुमार मिलन कटिहार सुनील कुमार शाहिद पुलिसकर्मी आग बुझाने में लगे रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*