May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी16अप्रैल24*बिजली के तारों से निकली आग ने मचाया तांडव, 15 बीघे फसल जलकर राख

बाराबंकी16अप्रैल24*बिजली के तारों से निकली आग ने मचाया तांडव, 15 बीघे फसल जलकर राख

बाराबंकी16अप्रैल24*बिजली के तारों से निकली आग ने मचाया तांडव, 15 बीघे फसल जलकर राख

बाराबंकी। कोतवाली कुर्सी व घुघटेर क्षेत्र में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी खाना पूर्ति कर वापस लौट गई। पहली घटना कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के यूथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने मदारपुर निवासी राम शंकर पाल शिवकुमार पाल दोनों के खेत से गुजरी हाई वोल्टेज लाइन के तार आपस में टकरा गए जिससे 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दूसरी घटना घुघटेर कोतवाली क्षेत्र के गोधना नारायणपुर गांव निवासी जगदंबा सिंह काशीराम रावत अतुल के खेत में अज्ञात कारण से गेहूं की फसल में आग लग गई तीनों किसने की करीब 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया नहीं तो दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। तीसरी घटना कुर्सी कस्बे में हुई।कस्बा निवासी नूर आलम का सड़क किनारे स्थित गेहूं के खेत है दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग व धुआं देख आसपास लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पास स्थित मकान से समर सेबिल से पानी लेकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब दो बीघा फसल जलकर राख हो गई। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फतेहपुर जगत साईं ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है आग की घटना से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।

About The Author