बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शहर स्थित राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम में 206 जोड़े परिणय सूत्र बंध गए। इन 206 जोड़ो में छह जोड़े मुस्लिम के भी है। जिनका मौलवी द्वारा निकाह सम्पन्न कराया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग बैजनाथ रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत व एमएलसी अंगद सिंह और विधायक दिनेश रावत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सीडीओ अन्ना सुदन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 3 दिसम्बर 25*कानपुर में भ्रष्टाचार का काला चैप्टर होने लगा उजागर*!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l