बाघपत25जनवरी*मतदाता अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करें अभिमन्यु गुप्ता*
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता संगठन के राष्ट्रीय मंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा भारत में लोकतंत्र विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है वेदों में इसका उल्लेख है आजाद भारत का लोकतंत्र विश्व के लिए मार्गदर्शक का काम करता है भारत के मतदाता ने हमेशा राष्ट्रहित एवं जनहित के लिए मतदान किया है इस अवसर पर सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा लोकतंत्र में मतदाता के हाथ में सभी शक्तियां निहित है मतदाता को अपनी मतदान की शक्ति का प्रयोग अवश्य करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन संदीप अग्रवाल नेकी एवं संचालन आर्य भूषण आर्य ने किया इस अवसर पर जॉन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल ने सभी से अपने सार्वजनिक जीवन में मत का सदुपयोग करने की अपील की कलम के सचिव एमजेएफ लॉयन पंकज गुप्ता ने गोष्ठी में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर लायन मनोज मित्तल विभोर जिंदल नरेश अग्रवाल सचिन सिंघम राजकुमार गोयल अंकित जिंदल संतोष गुप्ता उषा अग्रवाल अशोक कुमार अनिल कुमार गांधी प्रदीप नैन डॉक्टर रामलाल डॉ योगेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित