बाँदा ब्रेकिंग न्यूज
बाँदा25अक्टूबर25*ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट
चित्रकूट धाम मंडल ब्यूरो यूपी आज तक मदन गुप्ता
बांदा –ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट,कुल्हाड़ी बल्लम लाठी डंडों से महिलाओं सहित घर मे मौजूद सभी लोगो के साथ जमकर की मारपीट,आस पड़ोस में हल्ला मचने के बाद धमकाते हुए हमलावर मौके से हुए फरार,सभी घायलों को उपचार के किये जिला अस्पताल में कराया भर्ती,घायल पिंटू सिंह ने बताया कि पूर्व में विवाद हुआ था तो थाना में शिकायत पत्र।दिया गया था,जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया,साथ मुख्य आरोपी ने धमकाते हुए कहा था कि थाना मैने सेट कर लिया है पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगी, पीड़ित परिवार में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है,मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का।
*बाइट – घायल*
*बाइट – घायल*
*
बाइट – डा0 एस के मौर्य जिला अस्पताल*
*बाइट – मेविस टाक सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*