बाँदा15अप्रैल24*अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
.पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़
बांदा
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा लोकसभा चुनाव को प्रतिकूल रुप से प्रभावित कर सकने वाले अराजक तत्वों की विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्रों के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना कालिंजर पुलिस 14/15 अप्रैल 24 की रात्रि उ0प्र0-म0प्र0 की अन्तर्राज्यीय सीमा मोकक्ष बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा बागै नदी के किनारे खेरा पति मन्दिर ग्राम गोपरा के पास बीहड़ में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई जिसमें एक अभियुक्त को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त देवराज द्वारा बताया गया कि वह वर्ष-2007 थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसमें वह जेल भी गया था । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा था तथा निर्मित शस्त्रों को वह बांदा, पन्ना और आसपास के जनपदों में तमंचों को 07-08 हजार रुपये में व पिस्टल तथा रिवाल्वर को 30-35 हजार रुपये में बेचता था । पुलिस द्वारा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक बड़ी कार्यवाही की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम देवराज पुत्र श्रीकृष्ण निवासी तिन्दवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा हाल पता नवाब टैंक थाना कोतवाली नगर है। गिरफ्तारी करने वाली टीम-थानाध्यक्ष कालिंजर जयचन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी,हनुमंतधाम गुढ़ाकला सुभाष चन्द्र ,उ0नि0 रवीन्द्र नाथ दुबे ,प्रशिक्षु उ0नि0 उत्कर्ष सिंह,कां0 पंकज कुमार ,कां0 खेमराज ,कां0 मिथिलेश कुमार,कां0 सत्यम गुर्जर,म0कां0 पूनम रहे।
More Stories
पटना6जुलाई25*बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, निर्वाचन आयोग ने अफवाहों को बताया भ्रामक
सहारनपुर6जुलाई25*थाना सरसावा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार…*
नई दिल्ली6जुलाई25*इस्राइल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, 47 की मौत;