July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा10अगस्त*काँग्रेस ने आज दूसरे दिन भी आजादी की गौरव पद यात्रा की

बाँदा10अगस्त*काँग्रेस ने आज दूसरे दिन भी आजादी की गौरव पद यात्रा की

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी

दिनांक 10 अगस्त 2022, बांदा(उत्तर प्रदेश, भारत),

बाँदा10अगस्त*काँग्रेस ने आज दूसरे दिन भी आजादी की गौरव पद यात्रा की

आज दूसरे दिन आजादी की गौरव पदयात्रा कार्यक्रम में बिसंडा(बांदा) में जिला कांग्रेस कमेटी बांदा(उप्र) द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, साकेत बिहारी मिश्रा, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, सोशल मीडिया कांग्रेस उपाध्यक्ष रामशंकर सिंह व निर्भय सिंह पटेल, अविरल पांडेय युवा नेता, सूरज बाजपेयी, बी लाल, डॉ के पी सेन, कैलाशनाथ बाजपेयी, विनय सिंह सानू, दिनेश कुमार द्विवेदी, रमाकांत शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, सीताराम कोटार्य फौजी, सत्यम सोनी, शिवा सिंह तोमर, नवल किशोर, मो नसीम, अमित, दीपक सिंह, अविनाश पांडेय, मोहित कुमार, रामचंद्र, लवकुश निषाद, राजेश कुमार, रामशरण, रज्जू, जीतू, वेद प्रकाश, अनिल पटेल आदि प्रमुख कांग्रेस जन सहित अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

आजादी की गौरव पदयात्रा के दूसरे दिन यात्रा बिसंडा से बबेरू के लिए रवाना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया,
केंद्र व राज्य सरकार की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली से लोग कराह उठे हैं, केंद्र व राज्य की सरकार ने अच्छे दिन दिखाने का नारा लगाकर देशवासियों को गुड़ दिखाकर ईटा मारने का काम किया है, इसीलिए पदयात्रा का लोग बड़े पैमाने पर समर्थन कर रहे हैं,
पदयात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित जगन्नाथ पांडे पारा मिल, बिसंडा से शुरू हुई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई कैरी मोड़ के पहले रुकी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.