बहराइच14मार्चआपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहारः सीओ
त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच। आगामी त्योहार होली के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कैसरगंज थाना परिसर में रविवार को की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज द्वारा होली एवं ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बेठक की गई। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए थाना क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों, होली के दिन निकलने वाले जुलूस कमेटी के सदस्यों, होलिका दहन करने वाले व्यक्तियों तथा शबे बारात त्यौहार मनाने वाले कमेटी के लोग की उपस्थिति में त्यौहारों को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की गई। वहीं होली एवं शबे बरात के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए कैसरगंज में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया।
रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः-13 मार्च 2022
मो.9792114006, 9415593246
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*