July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच14मार्चआपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहारः सीओ

बहराइच14मार्चआपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहारः सीओ

बहराइच14मार्चआपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहारः सीओ
त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच। आगामी त्योहार होली के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कैसरगंज थाना परिसर में रविवार को की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज द्वारा होली एवं ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बेठक की गई। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए थाना क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों, होली के दिन निकलने वाले जुलूस कमेटी के सदस्यों, होलिका दहन करने वाले व्यक्तियों तथा शबे बारात त्यौहार मनाने वाले कमेटी के लोग की उपस्थिति में त्यौहारों को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की गई। वहीं होली एवं शबे बरात के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए कैसरगंज में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया।

रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः-13 मार्च 2022
मो.9792114006, 9415593246

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.