प्रयागराज29जून25*करछना में भीम आर्मी के सदस्यों ने किया चक्काजाम व पथराव, मचा हड़कंप
करछना, प्रयागराज । नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण तीन बजे पीड़ित परिवार से गांव में मिलने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में रोक लिया था जिससे भीम आर्मी के कार्यकर्ता नाराज हो गए। शाम चार बजे के बाद सभी लोग इकट्ठा होकर करछना कोहड़ार मार्ग के हनुमानपुर मोरी पर आ गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आने वाली पब्लिक के साथ मारपीट की गई उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया गया।
तीन हजार की संख्या में मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। अभी पीएसी और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तब हालत को काबू किया गया। कई भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुल एक घंटे से अधिक समय तक उनके द्वारा पथराव किया गया। मौके पर प्रयागराज के उच्च अधिकारी पहुंचे तो स्थिति को काबू किया गया।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*