प्रयागराज19फरवरी24*बेसिक शिक्षा क्षेत्र में लेखन एवं साहित्य के कार्य उत्कृष्ट योगदान देने वालो शिक्षको किया गया सम्मानित*
*प्रयागराज।* शैक्षिक संवाद मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंच की ओर से बेसिक शिक्षा क्षेत्र में लेखन एवं साहित्य कार्य में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समरोह का आयोजन शनिवार 17 फरवरी को आयोजित किया गया जिसमे प्रधानाध्यापक फरहत माबूद कौडिहार 2 प्रयागराज को उनकी साझा पुस्तक ” विद्यालय में एक दिन” के लिए प्रशस्ति पत्र, और स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र भेट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शैक्षिक संवाद मंच के बैनर तले मंचासीन पद्म श्री उमाशंकर पाण्डेय, समाजसेवी गोपाल जी, शिक्षाविद बाबूलाल दीक्षित, प्रदीप जयसवाल इन्ही के बीच में विख्यात शोध प्रवक्ता राज्य हिन्दी स्थान वाराणसी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया फारूकी एवं मुख्य अतिथि कमलेश कमल भाषा विज्ञानी एवं वैयाकरण जनसंपर्क अधिकारी आईटीबीपी ग्रह मंत्रालय दिल्ली, और सम्पादक प्रमोद दीक्षिकं मलय अत्रिनगर बांदा इस सम्मान समरोह में उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*