August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज10मई2025**चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 06  अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रयागराज10मई2025**चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 06  अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रयागराज10मई2025**चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 06  अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रयागराज से रजत यादव की खास खबर यूपीआजतक।

प्रयागराज*चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्त थाना सिविल लाइन्स, थाना धूमनगंज, थाना पूरामुफ्ती व थाना कैण्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार,कब्जे से 04 चेन (पीली धातु), 01 लॉकेट (पीली धातु), चोरी की 08 मोटरसाइकिल व चोरी के 04 मोबाइल फोन बरामद*

थाना सिविल लाइन्स, थाना धूमनगंज, थाना पूरामुफ्ती व थाना कैण्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाइन्स के पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 06 अभियुक्तों 1.अनुभव रावत उर्फ ईशू पुत्र सन्तोष रावत निवासी 213 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 2. राहुल उर्फ नन्हा पासी पुत्र ननका निवासी भागलपुरवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 3. सौरभ सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी गद्दी चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 4. सोनू पासी पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुरवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 5. अंशू कुशवाहा पुत्र सतीश चन्द्र कुशवाहा निवासी 16/22 मीरापट्टी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, 6 .आशीष निषाद पुत्र बुद्धूराम निषाद निवासी भागलपुरवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-10.05.2025 को राजापुर कब्रिस्तान गेट के पास व बसंत बिहार कालोनी गेट सरदार पटेल मार्ग थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 04 चेन (पीली धातु), 01 लॉकेट (पीली धातु), चोरी की 08 मोटरसाइकिल व चोरी के 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3(5)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।