*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
प्रतापगढ़8अगस्त24*प्रतापगढ़ की सबसे हॉट सीट रही मालाधर छत्ता,दो मतों से विजयी हुई रोशनी सरोज*
बाबागंज विकासखंड में बृहस्पतिवार को हो रही उपचुनाव की मतगणना के दौरान चौंकाने वाले परिणाम रहे। जहां एक और सराय गोपाल में सबसे अधिक मतों से विजयी ।
ग्राम प्रधान रागिनी सिंह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी हर्षित सिंह उर्फ धीरू से 226 मतों से हुई विजयी।
वहीं ग्राम सभा कोडर खुर्द में प्रधान पद की उम्मीदवार इंद्रावती पत्नी लल्लन पटेल अपने प्रतिद्वंद्वी से 58 मतों से विजयी हुई।
सबसे आखरी में मालाधर छत्ता ग्राम पंचायत की मतगणना हुई।
जिनमें एक ओर प्रतापगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर थी,तो दूसरी ओर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के बाबागंज ब्लाक अध्यक्ष डा. रेशम लाल पटेल की दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी।
इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों की उहापोह में आलम यह रहा की दो बार की रिकॉउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम घोषित हो सका।
जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतापगढ़ समर्थित रोशनी सरोज दो मतों से प्रधान पद के लिए विजयी हुई।
फिलहाल उपरोक्त की चर्चा समूचे विकासखंड क्षेत्र में जोरों पर रही।
प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विकासखंड के मालाधर छत्ता, कोडर खुर्द और सराय गोपाल गाँव उपचुनाव पंचायत का मामला।
*देवी शरण मिश्र संगम*
8938993900
8707604002
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।