October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़24अक्टूबर25*रानीगंज में रफ्तार का कहर: आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल — लगातार हादसों से दहशत में कस्बा क्षेत्र*

प्रतापगढ़24अक्टूबर25*रानीगंज में रफ्तार का कहर: आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल — लगातार हादसों से दहशत में कस्बा क्षेत्र*

प्रतापगढ़24अक्टूबर25*रानीगंज में रफ्तार का कहर: आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल — लगातार हादसों से दहशत में कस्बा क्षेत्र*

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात लखनऊ-वाराणसी राज्यमार्ग पर लिलहा एकता हीरो एजेंसी के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक सामने आने से दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को आनन-फानन में रानीगंज ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही कन्हैया उमर वैश्य (40) पुत्र चंद्रपाल निवासी लच्छीपुर, थाना रानीगंज की मौत हो गई, जबकि पंकज पुत्र चंद्रपाल निवासी दादूपुर का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर चीख-पुकार मची हुई है, परिवारजन बेसुध हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रानीगंज कस्बा और आसपास का क्षेत्र सड़क हादसों से दहल उठा है। लगभग हर रात कोई न कोई दर्दनाक हादसा हो रहा है। तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात के कारण सड़कें खून से लाल हो चुकी हैं। लगातार हो रहे इन हादसों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मुख्य राज्यमार्ग पर रफ्तार पर लगाम लगाने और सड़क किनारे पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था जरूरी है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, वरना हालात और भयावह हो सकते हैं।

रानीगंज की सड़कों पर बढ़ते हादसों ने अब यह सवाल खड़ा कर दिया है — आख़िर कब रुकेगा यह रफ्तार का खून?

Taza Khabar