पूर्णिया बिहार6फरवरी25* लूट काण्ड ,तीन अभियुक्त कट्टा सहित गिरफ्तार :आरक्षित अधीक्षक ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।29. जनवरी 2025 पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रूपेशवरी ओ०पी० अंतर्गत डिवरा रोड में एक व्यापारी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा नगद 1,00,000/- (एक लाख रूपया) आधार कार्ड लूट लेने का मामला प्रतिवेदित हुआ था। जिस संबंध में उक्त घटना के उदभेदन हेतु मेरे द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष, संतोष कुमार एवं रूपेशवरी ओ०पी० अध्यक्षा सुस्मिता कुमारी के साथ एक SIT का गठन किया गया था। पूर्णिया आरक्षित अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा
उक्त कांड का मानवीय/वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए दिनांक-05.02.2025 की रात्रि में गठित टीम द्वारा लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छापेमारी कर 03 (तीन) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 02 (दो) देशी कट्टा, 01 (एक) जिन्दा कारतुस कांड में लूटा गया नगद 3500/-रूपया एवं आधार कार्ड, दो मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त किया गया है।
अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल लाईनर एवं घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया गया है। साथ हीं अभियुक्त हलचल कुमार एवं सरोज कुमार से पूछ-ताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि इन अभियुक्तों के द्वारा अंतर जिला लूट-पाट करने का एक गिरोह बनाया गया है, जिस गिरोह के द्वारा पूणियाँ जिलान्तर्गत-03, मधेपुरा जिलान्तर्गत-05 एवं सहरसा जिलान्तर्गत-05 कुल 13 लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्त हलचल कुमार एवं सरोज कुमार अलग-अलग जिला के 10 लूट-पाट के कांडों में वांछित है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रहीं है।
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब