February 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार2फरवरी25* लोजपा के जिला अध्यक्ष शोरव झा ने बजट को खुश आमदीद कहा ।

पूर्णिया बिहार2फरवरी25* लोजपा के जिला अध्यक्ष शोरव झा ने बजट को खुश आमदीद कहा ।

पूर्णिया बिहार2फरवरी25* लोजपा के जिला अध्यक्ष शोरव झा ने बजट को खुश आमदीद कहा ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के जिलाध्यक्ष सौरव झा एवं ज़िलामहासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) एवं ज़िलासचिव प्रवीण शुक्ला ने सँयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की एनडीए सरकार में निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट की भूरी-भूरी प्रसंसा करते हुए बजट की सराहना की हैं। लोजपा जिलाध्यक्ष सौरव झा ने कहा कि यह बजट आम मध्यमवर्गी लोगों के लिए 70 सालों का सबसे बेहतरीन बजट है।जिसमे सभी वर्गों चाहें उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र हो,अथवा महिला उधमी, किसान, व्यवसायी, ओर आम आदमी के लिये सरकार ने सबका ध्यान रखते हुए खजाना खोल दिया हैं।
लोजपा प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) ने आगे कहा कि इस बार का बजट आम आदमी को सीधा प्रभावित करने वाला हैं।जहाँ नोकरी पेशा एवं आम-आदमी को आयकर में विशेष छूट दी गयी हैं ओर इसे बढ़ाकर 12 लाख तक कि आय पर छूट कर दी गयी है। वहीं नए रोज़गार लगाने के लिये प्रोत्साहन दिया गया हैं। जबकि ज़िलासचिव प्रवीण शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा गया हैं जिनके लिए हम देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार प्रकट करते हैं। बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, पटना आई. आई. टी. में होस्टल की सुविधा बढ़ाने,तीन एयरपोर्ट, जैसे कई सौगात दी ।जो अत्यंत सराहनीय हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.