पूर्णिया बिहार28नवम्बर24*7 पैक्सो में अध्यक्ष के लिए चार नए और तीन पुराने चेहरे पर भरोसा जताया जनता।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया मोहम्मद जिले के कस्बा प्रखंड में करी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गढ़बनेली स्थित कलानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रखंड के 7 पैक्स में हुई चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई।मतगणना के लिए कुल छे टेबल बनाए गए थे। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा केबड़े ईनतजाम किए गए थे।मतगणना केंद्र 100 मीटर दूरी तक धारा 144 लगाया गया था, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद कस्बा थाना अध्यक्ष, अजय कुमार अजनबी ने संभाले रखी थी। जनता ने 7 पेक्स अध्यक्ष के लिए चार नए तथा तीन पुराने चेहरे पर भरोसा जताया है। चुनाव परिणाम की जानकारी देते हुए, प्रखंड निर्वाचित प्राधिकारी, प्रखंड विकास प्राधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि, बोजगाॅंव पंचायत से पेक्स अध्यक्ष के लिए मुजफ्फर विजेता हुए, वही बेनेली पंचायत से पेक्स अध्यक्ष के लिए अब्दुल मतीन विजेता हुए, वही भमरा लगन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए बीबी रेशमा खातून विजयी हुई। वही सधभेली पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए अबूताहिर विजेता हुए। वही सबदलपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए संजय कुमार शाह विजेता हुए, वही मल्हारिया पंचायत से पेक्स अध्यक्ष के लिए केशव कुमार उर्फ पंकज यादव विजेता हुए, वही घोड़दोड़ पंचायत से निर्विरोध निर्वाचित रत्नेश कुमार उर्फ मुन्ना यादव विजेता हुए, वही कुल्लखास से पेक्स अध्यक्ष के लिए राजेश कुमार ठाकुर विजेता हुए। सभी पैक्स अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग, किसानों का भरपूर सहयोग एवं मदद करेंगे, हमारी जहां जरूरत पड़ेगी, हम खड़ा रहेंगे। समर्थकों में काफी खुशी देखी गई। मौके पर मौजूद मौ॰ नेययर पूर्व समिति, मौ॰ नईम अख्तर बोचगाॅव वार्ड मेंबर, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद आफताब उर्फ मुन्ना, मोहम्मद नदीम आलम, मोहम्मद शारिक आलम, मौ॰ शमशाद आलम, मोहम्मद रईस आलम मोहम्मद ज़फ़र आलम उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*