पूर्णिया बिहार13मार्च25* होली रंगों का त्यौहार, प्यार मोहब्बत एवं गंगा जमुना तहजीब है : खेमका
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। होली एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो रंगों, प्यार मोहब्बत, खुशी एवं गंगा जमुना तहजीब की प्रतीत है। उक्त बातें पूर्णिया सदर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय कुमार खेमका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। विधायक श्री विजय कुमार खेमका ने कहा कि होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है यह त्योहार प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो आमतौर पर मार्च या फरवरी में पड़ता है। होली का त्यौहार आपस में प्रेम मोहब्बत का पैगाम देता है पूर्णिया जिला वासियों को मैं दिल की गहराइयों से होली के शुभ अवसर पर बधाइयां और शुभकामना देता हूं और आशा करता हूं कि पूर्णिया जिला के लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर होली का त्यौहार मनाएंगे सबका साथ सबका विकास के मद्देनजर अपने अपने घरों में दिए जलाएंगे अपना घर रोशन आबाद करेंगे। आगे विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि पूर्णिया में चारों तरफ विकास की लहर है आने वाले समय में पूर्णिया में मेट्रो रेल दौड़ेंगे ओवर ब्रिज का भी कई जगह निर्माण होगा आगे उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में NDA की सरकार मजबूती से चुनाव लड़ेगी ओर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनायेगी।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*